Volvo XC40 Recharge Single Motor: जहां ज्यादातर कंपनियां हाइब्रिड गाड़ियों पर ध्यान दे रहीं, वहीं Volvo सीधे इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मैदान में कूद पड़ी है. उनके लोकप्रिय XC40 मॉडल को पहले डीजल में लाया गया, फिर उसे एक मामूली हाइब्रिड पेट्रोल में बदला गया, लेकिन अब वो सिर्फ इलेक्ट्रिक अवतार, Recharge EV, में ही उपलब्ध है. हाल ही में उन्होंने इस गाड़ी को सिंगल मोटर ऑप्शन के साथ और किफायती बना दिया है.
Volvo XC40 Recharge Powertrain
जहां एक तरफ डुअल मोटर वाला ये मॉडल रॉकेट की तरह रफ्तार पकड़ता है, वहीं सिंगल मोटर वाला XC40 Recharge कोई सुस्त गाड़ी नहीं है. 238hp की पावर और 420Nm का टॉर्क लिए ये गाड़ी आपको चौंका देगी. 69kWh की बैटरी से ये सिंगल चार्ज में 475 किलोमीटर तक चलने का दावा करती है, हालांकि रियल वर्ल्ड रेंज 400 किलोमीटर के आसपास ही रहती है.
लेकिन खास बात ये है कि ये गाड़ी रफ्तार पकड़ने में बिल्कुल सुस्त नहीं है. इसकी रफ्तार एकदम सीधी और तेज होती है, जिससे ये आसानी से हाई स्पीड पर पहुंच जाती है. इसलिए, फिर चाहे आपको गाड़ी को ओवरटेक करना हो या अचानक रफ्तार बढ़ानी हो, ये चुटकियों में कर लेती है. तो अगर आप एक किफायती और पावरफुल इलेक्ट्रिक गाड़ी की तलाश में हैं, तो Volvo XC40 Recharge एक बढ़िया विकल्प हो सकती है.
Volvo XC40 Recharge Driving Experience
ये गाड़ी भले ही अलग-अलग ड्राइव मोड्स ना देती हो, मगर सिंगल पेडल Driving का मज़ा जरूर देती है. इसमें रीजनरेटिव ब्रेकिंग का ऑप्शन है, जो भले ही डुअल मोटर वाली गाड़ी जितना दमदार ना हो, पर इतना ज़रूर है कि आपको रेगुलर ब्रेक इस्तेमाल करने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी.
ये गाड़ी परफॉर्मेंस के दीवाने के लिए नहीं, बल्कि पहली बार लग्ज़री इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने वालों के लिए एकदम सही है. बड़े 19 इंच के पहियों के बावजूद इसकी राइड बहुत ही शानदार और आरामदायक है. स्टीयरिंग बेहद stable है और कॉम्पैक्ट साइज़ की वजह से इसे चलाना भी काफी आसान है. गाड़ी काफी मज़बूत है और ग्राउंड क्लियरेंस भी अच्छा है, तो रास्तों को लेकर कोई फिक्र नहीं.
Volvo XC40 Recharge Interior
डैशबोर्ड पर ना तो कोई स्टार्ट/स्टॉप बटन है और ना ही ढेर सारे फंक्शन बटन. इसकी जगह एक पोर्ट्रेट स्क्रीन है जो सारे काम संभालती है. ये स्क्रीन बहुत बड़ी तो नहीं है, लेकिन देखने में आकर्षक है और इसमें गूगल पर आधारित इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.
लेकिन, गौर करने वाली बात ये है कि वोल् वो ने सिर्फ फीचर्स कम करके खर्चा नहीं कम किया है. 360 डिग्री कैमरा, पिक्सल हेडलैंप्स और फैंसी ऑडियो सिस्टम जैसी चीज़ें आपको जरूर मिस करनी पड़ेंगी.
Volvo XC40 Recharge Price
Volvo XC40 Recharge का सिंगल मोटर वेरिएंट 54.9 लाख रुपये में आता है. हमें लगता है कि कंपनी इसकी कीमत और भी कम रख सकती थी ताकि डुअल मोटर वाले मॉडल से इसकी दूरी थोड़ी ज्यादा बन पाती. आखिरकार, वो तो करीब 3 लाख रुपये महंगा है.
लेकिन, अच्छी बात ये है कि कम कीमत के चक्कर में Volvo ने फीचर्स पर कोई कटौती नहीं की है. तो अगर आपको डुअल मोटर वाली गाड़ी की रफ्तार की जरूरत नहीं है, तो ये सिंगल मोटर वर्जन आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है. बस जेब में एक छोटा सा खंज रह जाएगा.
ALSO READ: Top 5 upcoming SUVs in 2024: 5 नई एसयूवी जो जल्द ही लॉन्च होंगी: हुंडई से टाटा तक, देखिये यहाँ लिस्ट
ALSO READ: 2024 New Maruti Suzuki Dzire आयी सामने, डिजाइन का हुआ खुलासा, देखिये क्या हे इसमें खास