Different Types of Cars in India : नई कार खरीदने से पहले जान लें SUV, XUV, TUV और MUV एमयूवी में अंतर

Different Types of Cars in India : गाड़ियों की दुनिया में कई तरह की गाड़ियां मिलती हैं, जिनको कंपनियां अलग-अलग सेगमेंट में लॉन्च करती हैं. आपने शायद XUV और SUV जैसी गाड़ियों के बारे में सुना होगा. बहुत से लोग सोचते हैं कि ये दोनों एक ही तरह की गाड़ियां हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. इनके नाम में ही नहीं, बल्कि गाड़ी के प्रकार में भी कई अंतर होते हैं. साथ ही, TUV और MUV जैसी गाड़ियां भी मार्केट में मौजूद हैं. तो आइए, जानते हैं इन सबमें क्या फर्क है.

चलिए अब असली मज़ेदार चीज़ पर आते हैं! क्या आप जानते हैं, SUV, XUV, TUV और MUV जैसी गाड़ियों के नाम का पूरा मतलब क्या होता है? और इन सब में क्या फर्क है? आइए, इन गाड़ियों के राज खोलते हैं. इस जानकारी के बाद आप गाड़ी का नाम सुनते ही समझ जाएंगे कि वो कैसी गाड़ी है.

Different Types of Cars in India

Vehicle TypeFull NameDescriptionExamples
SUVSports Utility VehiclePowerful engines for off-roading and various sizesFortuner (Full-size), Brezza (Compact), Creta (Mid-size)
MUVMulti Utility VehicleDesigned for all types of roads (city and off-road)Innova Crysta, Maruti Ertiga
TUVTough Utility VehicleSmaller version of SUV, good for travelMahindra TUV300
XUVCrossover Utility VehicleCombines spaciousness of MUV with off-roading ability of SUVMahindra XUV300, Mahindra XUV500
Different Types of Cars in India

SUV

आइए, गाड़ियों के राज खोलना शुरू करें. सबसे पहले जानते हैं SUV का मतलब. SUV यानी “स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल”. इन गाड़ियों में ताकतवर इंजन दिया जाता है जो मुश्किल रास्तों पर भी मजे से चलने में मदद करता है. इन्हें ऑफ-रोडिंग का बादशाह भी कहा जाता है. साथ ही, SUV कई तरह के मॉडल और वैरिएंट्स में भी आती हैं.

Different Types of Cars in India
Different Types of Cars in India

ठीक वैसे ही जैसे हमारे कपड़ों के अलग-अलग साइज होते हैं, वैसे ही गाड़ियों, खासकर SUV को भी उनके साइज के हिसाब से तीन कैटेगरी में बांटा जाता है – फुल साइज, कॉम्पैक्ट और मिड साइज. सुनने में ये थोड़ा टेक्निकल लग सकता है, इसलिए example से समझते हैं. फुल साइज SUV गाड़ियां सबसे बड़ी होती हैं, जैसे Fortuner. कॉम्पैक्ट SUV थोड़ी छोटी होती हैं, मगर शहर में घूमने फिरने के लिए काफी फुर्तीली होती हैं, एक अच्छा example Brezza हो सकती है. वहीं मिड साइज SUV, जैसा कि Creta है, इन दोनों के बीच का बैलेंस बिठाती हैं ना ज्यादा बड़ी, ना बहुत छोटी.

MUV

चलिए अब SUV के बाद उसके करीबी रिश्तेदार MUV को जानते हैं. MUV दरअसल “मल्टी यूटिलिटी व्हीकल” होता है. जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, ये गाड़ी हर तरह के रास्ते पर चलने के लिए बनाई गई है. चाहे शहर की सड़कें हों या फिर ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी रास्ते, MUV हर जगह आराम से चल सकती है. दूसरे शब्दों में कहें तो ये एक ऑलराउंडर गाड़ी है.

TUV

MUV के बाद आते हैं TUV, यानी “टफ यूटिलिटी व्हीकल”. ये गाड़ियां देखने में काफी हद तक SUV जैसी ही लगती हैं, लेकिन असल में इनका साइज SUV से थोड़ा छोटा होता है. इसीलिए इन्हें Mini-SUV भी कहा जाता है. कह सकते हैं ये SUV की छोटी बहन हैं, जो उतनी बड़ी तो नहीं, पर घूमने फिरने के लिए एकदम सही हैं.

XUV

Different Types of Cars in India

चलिए अब थोड़ा पेचीदा नाम, XUV को समझते हैं. ये थोड़ा अलग है, इसका पूरा नाम “क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल” है. थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन आसान भाषा में समझते हैं. जैसा कि हमने MUV के बारे में जाना, वो काफी जगह वाली गाड़ी है. वहीं SUV गाड़ियां ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतरीन हैं. XUV इन दोनों का मिला-जुला रूप है, इसलिए इसे क्रॉसओवर कहते हैं. सीधे शब्दों में कहें तो Mahindra XUV300 या Mahindra XUV500 जैसी गाड़ियां MUV जैसी spacious होती हैं और साथ ही SUV जैसी ऑफ-रोडिंग के लिए भी दमदार होती हैं.

ALSO READ: Hyundai Creta N Line India Launch Date Confirmed : हुंडई की शानदार एसयूवी जल्द होगी लॉन्च, इन धांसू फीचर्स से होगी लैस!

Leave a Comment